टीजीटी परीक्षा आज से, 33 हजार 846 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

जिले में टीजीटी परीक्षा के मद्देनजर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सात व आठ अगस्त को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित कर दिए गए हैं। जिले के 21 केंद्रों पर 33 हजार 846 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य ने समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 12:01 AM (IST)
टीजीटी परीक्षा आज से, 33 हजार 846 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा
टीजीटी परीक्षा आज से, 33 हजार 846 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले में टीजीटी परीक्षा के मद्देनजर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सात व आठ अगस्त को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित कर दिए गए हैं। जिले के 21 केंद्रों पर 33 हजार 846 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य ने समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

परीक्षा सात व आठ अगस्त को प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक तथा द्वितीय पाली में ढाई से साढ़े चार बजे तक होगी। सात अगस्त को प्रथम पाली में नौ हजार 979, द्वितीय पाली में छह हजार 178 व आठ अगस्त को पहली पाली में नौ हजार 600, दूसरी पाली में आठ हजार 89 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र आ गए है, इसको सुरक्षा के मद्देनजर कोषागार के डबल स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

एडीएम राम प्रकाश ने बताया कि परीक्षा की शुचिता के लिए सात सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसमें सभी तहसीलों में एसडीएम तथा सदर तहसील में एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट दोनों देखेंगे। वहीं 21 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। डीएम व माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य ने किया निरीक्षण

जौनपुर : टीजीटी परीक्षा के पूर्व तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य डा. हरेंद्र राय ने तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र पर पहुंचकर लिया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड के सदस्य ने निर्देशित किया कि केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन व पारदर्शीपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाए। परीक्षार्थियों के पास इलेक्ट्रानिक गैजेट या अन्य सामग्री न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा को निष्पक्षतापूर्वक, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए। टीडी कालेज प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। इस मौके पर एडीएम राम प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, डा. विजय सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी