टीईटी की परीक्षा कल, 70125 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता जौनपुर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जिले में 28 नवंबर को कुल 68 केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:53 PM (IST)
टीईटी की परीक्षा कल, 70125 अभ्यर्थी होंगे शामिल
टीईटी की परीक्षा कल, 70125 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जिले में 28 नवंबर को कुल 68 केंद्रों पर होगी। दोनों ही पालियों में 70 हजार 125 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।

बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की तैनाती एवं सचल दलों का गठन किया गया है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने या किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने वाले के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि जिले में यूपी टेट परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 68 केंद्र एवं द्वितीय में 44 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर 2021 को दो पाली में यह परीक्षा संपन्न होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में 41 हजार 996 एवं द्वितीय पाली में 28 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस मौके पर डीआइओएस राजकुमार पंडित आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी