पूविवि के दस स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय शिविर में चयन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:59 PM (IST)
पूविवि के दस स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय शिविर में चयन
पूविवि के दस स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय शिविर में चयन

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के दस स्वयंसेवकों का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। इसकी जानकारी होते ही कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने चयनित स्वयंसेवकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दस राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवकों जिनमें पांच छात्र तथा पांच छात्राओं का चयन किया गया। इसमें मोहम्मद हसन पीजी कालेज से अनिकेत सिंह, आस्था यादव, फरीदुलहक मेमोरियल पीजी कालेज सबरहद शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, विश्वविद्यालय फार्मेसी संस्थान से विशाल मौर्य आरएसकेडी पीजी कालेज से सुमित सिंह, आरती देवी, टीडी महिला महाविद्यालय से कविता चौहान, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर से रिया तिवारी, ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फुलेश अजमगढ़ से अरुण यादव का चयन किया गया। इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक जगन्नाथ किशोर कालेज पुरुलिया पश्चिम बंगाल में होगा। इस दल का नेतृत्व आरएसकेडी पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवायोजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार पांडेय करेंगे। इस बात की जानकारी समन्वयक डाक्टर राकेश कुमार यादव ने दी है।

chat bot
आपका साथी