चारों भाइयों का मिलन देखकर छलके आंसू

बदलापुर की ऐतिहासिक विजयदशमी के अवसर पर सोमवार की रात थाना परिसर में भरत मिलाप का आयोजन हुआ। जहां चारों भाईयों का मिलन देख लोगों की आंखे छलक पड़ी। भरत-मिलाप में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने चारों भाईयों की आरती उतारी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:20 PM (IST)
चारों भाइयों का मिलन देखकर छलके आंसू
चारों भाइयों का मिलन देखकर छलके आंसू

जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर की ऐतिहासिक विजयदशमी के अवसर पर सोमवार की रात थाना परिसर में भरत मिलाप का आयोजन हुआ। जहां चारों भाईयों का मिलन देख लोगों की आंखे छलक पड़ी। भरत-मिलाप में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने चारों भाईयों की आरती उतारी।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हम सबको मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व मां सीता के किरदारों को अपनाकर उस पर अमल करना चाहिए। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा थाना परिसर गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव, धनंजय सेठ, भइयालाल निगम, सूरज सेठ, संतोष जायसवाल, सुशील निगम, सत्यम मोदनवाल, सत्यम ¨सह आदि रहे।

डीजे कंपटीशन व चौकी में प्रतापगढ़ ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर की ऐतिहासिक विजय दशमी के दूसरे दिन सोमवार को भरत मिलाप की रात डीजे कंपटीशन व झांकी को लेकर पूरा कस्बा जश्न में डूब रहा। जैसे-जैसे रात होती गई वैसे-वैसे आए कई स्थानों से डीजे व कलात्मक चौकी एक दूसरे को टक्कर देते रहे। इंदिरा चौक पर हुए डीजे कंपटीशन में प्रतापगढ़ ने अपना परचम लहराया।

कलात्मक लाग व चौकी स्टेशन रोड से शाम छ: बजे शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन विनय ¨सह ने फीता काट आरती उतारी। इसके पूरे कस्बे में भ्रमण किया। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। डीजे कंपटीशन इंदिरा चौक पर हुआ। डीजे की तेज ध्वनि से पूरा कस्बा जमकर थिरकने को मजबूर हो गया।

डीजे कंपटीशन व चौकी का पहला मुकाबला महेश डीजे प्रतापगढ़ व इरफान डीजे मुंगराबादशाहपुर के बीच शुरू हुआ। जिसमें दोनों टीम एक घंटे के कंपटीशन में अपनी आवाज की ध्वनि से इरफान को हरा दिया। दूसरा मुकाबला प्रतापगढ़ व नौपेड़वा के बीच हुआ, जिसमें नौपेड़वा शिकस्त खा गया। अंतिम मुकाबला दीप डीजे व कलात्मक चौकी प्रयागराज व प्रतापगढ़ के बीच हुआ। इसी तरह बजरंग चौकी कमेटी द्वारा आये महेश डीजे प्रतापगढ़ ने जीत हासिल की।

chat bot
आपका साथी