राज्यसभा सदस्य व एमएलसी को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:26 PM (IST)
राज्यसभा सदस्य व एमएलसी को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
राज्यसभा सदस्य व एमएलसी को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सात सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन का बुधवार को समापन हुआ। अंतिम दिन जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत सात सूत्रीय मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिसू को सौंपा।

एमएलसी ने कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। वहीं राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा कि वह खुद शिक्षक हैं। इसलिए शिक्षकों की समस्याओं से अच्छी तरह परिचित हैं। उसके निस्तारण को लेकर गंभीरता पूर्वक उचित मंच पर उठाउंगी। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पूरे प्रदेश में गत चार अक्टूबर से शिक्षकों की लंबित प्रमुख सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चला रहा है। इस दौरान जिलामंत्री सतीश पाठक, संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह , संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल, मड़ियाहूं अध्यक्ष विशाल सिंह, साकेत सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी