बेहतर शिक्षा के लिए अध्यापक करें एकजुट प्रयास

जौनपुर कम्पोजिट विद्यालय मैनुद्दीनपुर में मंगलवार को वरिष्ठ विषय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 04:58 PM (IST)
बेहतर शिक्षा के लिए अध्यापक करें  एकजुट प्रयास
बेहतर शिक्षा के लिए अध्यापक करें एकजुट प्रयास

जागरण संवाददाता, तेजीबाजार (जौनपुर) : कम्पोजिट विद्यालय मैनुद्दीनपुर में मंगलवार को वरिष्ठ विषय वस्तु विशेषज्ञ समग्र शिक्षा राज्य परियोजना उत्तर प्रदेश कमलाकर पांडेय सहित विद्यालय के अन्य पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण शिक्षा में आए व्यवधान को पूर्ण करने के लिए सौ दिनों का प्रेरणा ज्ञानोत्सव आयोजित किया गया है। साथ ही बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षक एकजुट प्रयास करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यापक व अभिभावक के सहयोग से विकासखंड में सर्वाधिक संख्या वाला यह एक आदर्श विद्यालय है। उन्होंने कमलाकर पांडेय, रिटायर्ड प्रवक्ता पन्नालाल मिश्र, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक उदय राज सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह, रिटायर्ड वायु सैनिक अजीत मिश्र, प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह, तीर्थराज गुप्ता, पूर्व प्रवक्ता शारदा सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुधांशु सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा सत्य प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, शैलेंद्र सिह आदि मौजूद रही। अध्यक्षता शारदा सिंह व संचालन लाल साहब यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी