तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

1492 शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। खामी के कारण अभी तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में आर्थिक तंगी से भी इनको दो-चार होना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:01 PM (IST)
तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जनपद के 1492 शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। खामी के कारण अभी तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में आर्थिक तंगी से भी इनको दो-चार होना पड़ रहा है।

69000 रिक्त पदों के सापेक्ष जनपद में 2232 शिक्षकों का आवंटन किया गया। प्रथम चरण में 1492 शिक्षकों की नियुक्ति विद्यालयों में की गई। ये शिक्षक तीन माह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। 579 शिक्षकों को नहीं आवंटित हुआ विद्यालय

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद दूसरे चरण में जनपद में 627 पदों के सापेक्ष 579 शिक्षकों की तैनाती की गई है। डेढ़ माह से अधिक समय बीत गए, लेकिन अभी तक इन शिक्षकों को विद्यालय नहीं आवंटित हो पाया है। प्रतिदिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इन्हें उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है। शिक्षकों को किया जा रहा परेशान

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह का कहना है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नए शिक्षकों को जान-बूझकर परेशान कर हैं। तीन माह बीतने के बाद भी जहां सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई वहीं, दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को विद्यालय नहीं भेजा जा रहा है। वर्जन--

प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए समिति गठित कर दी गई है। फीडिग का काम चल रहा है। जल्द वेतन जारी कर दिया जाएगा।

-प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए। गरीब परिवारों में अन्न व बच्चों में पतंग का वितरण

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लायंस क्लब क्षितिज ने सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार स्नान-दान का पर्व मकर संक्रांति नगर के चाचकपुर मोहल्ला स्थित मलिन बस्ती में मनाया। दिलीप सिंह की अध्यक्षता में क्लब के सदस्यों ने सौ गरीब परिवारों में लाई, तिल, गुड़ आदि खाद्यान्न के साथ ही पतंगों का वितरण किया। पतंग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू ने कहा कि संस्था अपने मूल उद्देश्यों के तहत जरूरतमंदों में समय-समय पर सहायता प्रदान कर रही है। संस्था सचिव लायन विष्णु सहाय ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया। गरीबी बच्चों संग मनाई मकर संक्रांति

मछलीशहर (जौनपुर): कमला हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मीरपुर चौराहे के प्रबंधक डाक्टर आरबी चौहान ने गरीब बच्चों के साथ मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ क्षेत्र के जमालपुर मुसहर बस्ती, नगर के धईकार व पथरकटा बस्ती में परिवार के बीच जाकर गरीबों को कंबल के साथ ही चूड़ा, तिलकुट, गुड़ व बच्चों को बिस्कुट वितरण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब खेल के साथ साथ पढ़ाई भी किया करें। क्षेत्राधिकार ने कहा कि गरीबों की मदद करनी चाहिए। इसके लिए डाक्टर आर बी चौहान की तरह और भी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए।

chat bot
आपका साथी