अपनी ताकत का एहसास कराएंगें शिक्षक

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आगामी 21 नवंबर को लखनऊ पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। इस संबंध में वाराणसी मंडल के सभी जनपदों एवं विकास खंडों के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं मंत्रियों की संयुक्त समीक्षा बैठक रविवार को अभिनव प्राथमिक विद्यालय चंदवक विकास खंड डोभी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:12 PM (IST)
अपनी ताकत का एहसास कराएंगें शिक्षक
अपनी ताकत का एहसास कराएंगें शिक्षक

जासं, जौनपुर: उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आगामी 21 नवंबर को लखनऊ पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। इस संबंध में वाराणसी मंडल के सभी जनपदों एवं विकास खंडों के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं मंत्रियों की संयुक्त समीक्षा बैठक रविवार को अभिनव प्राथमिक विद्यालय चंदवक, विकास खंड डोभी, में हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक संगठन मंत्री अरविद शुक्ला ने निर्देशित किया कि जिन विकास खंडों के अध्यक्ष व मंत्री इस समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं उस जनपद के अध्यक्ष उनको कारण बताओ नोटिस जारी करें क्योंकि अब संगठन में वही पदाधिकारी प्रतिनिधित्व करेगा जो संगठन के हित में सक्रियता के साथ काम करेगा। शिक्षकों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष से भागने वाले पदाधिकारियों को पद पर बने रहने और अध्यक्ष/मंत्री लिखने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन की अहमियत बताते हुए कहा कि अब आर-पार की लड़ाई में ही शिक्षकों का सम्मान सुरक्षित रह सकेगा। संचालन डोभी ब्लाक के सरंक्षक संजय कुमार यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी