संक्रमण रोकने के लिए सक्रिय की गईं निगरानी समितियां

गांवों में कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:47 PM (IST)
संक्रमण रोकने के लिए सक्रिय की गईं निगरानी समितियां
संक्रमण रोकने के लिए सक्रिय की गईं निगरानी समितियां

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): गांवों में कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को शासन ने निर्देश दिया है कि वह प्रतिदिन चार से छह गांवों में पहुंचकर बनाई गई निगरानी समितियों को सक्रिय करें। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, सूरत या अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को 72 घंटे तक घर से बाहर रहने का निर्देश दें। संदिग्धों की तत्काल जांच कराई जाए। जिस गांव में संक्रमित मिले उसे सील कर दिया जाए।

शासनादेश के अनुपालन में शनिवार को बीडीओ पीयूष सिंह एवं एडीओ पंचायत शिवशंकर मिश्र ने गांवों में जाकर निगरानी समितियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिया। निगरानी समितियों को कहा कि वे सरकार की गाइड-लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराएं। बाहर से लौट रहे प्रवासियों की सूची तैयार करें उन्हें किसी भी दशा में 72 घंटे तक घर के बाहर रखा जाए जब तक उनकी जांच रिपोर्ट न आ जाए। लोगों से आह्वान किया कि वे निगरानी समितियों का सहयोग करें। सभी लोग मास्क लगाकर ही घर के बाहर निकलें। निगरानी समिति में गांव की आशा कार्यकत्री, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यककर्ता, सफाई कर्मी, पंचायत मित्र व गांव के विद्यालय के शिक्षकों को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी