तपस्वी की तरह होता है विद्यार्थी का जीवन

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो.राजेंद्र सिंह(रज्जू भईया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के विद्यार्थियों को बुधवार को कुलपति प्रो.राजाराम यादव ने सफलता के गुर बताए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का जीवन तपस्वी का जीवन होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:03 PM (IST)
तपस्वी की तरह होता है विद्यार्थी का जीवन
तपस्वी की तरह होता है विद्यार्थी का जीवन

जासं, मल्हनी (जौनपुर): पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के विद्यार्थियों को बुधवार को कुलपति प्रो.राजाराम यादव ने सफलता के गुर बताए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का जीवन तपस्वी का जीवन होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिदिन नया सीखने और करने की ललक होनी चाहिए। विज्ञान विषय के अध्ययन एवं शोध के लिए अत्यधिक समर्पण की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कई टिप्स दिए। कहा कि अध्ययन के दौरान देश-विदेश के प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों से संपर्क स्थापित करते रहना चाहिए। शैक्षिक संस्थानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आने वाले विद्वानों से मिलकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों के वैज्ञानिक, शिक्षक व शोधार्थी प्रतिभाग करने आ रहे हैं। जिनसे विद्यार्थी संपर्क कर अपने अध्ययन और शोध कार्य को विस्तार दे सकते है। व्याख्यान में भौतिकी, रसायन, गणित, एप्लाइड जियोलॉजी विषय के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर डा.मनोज मिश्र, डा.प्रमोद यादव, डा.दिग्विजय सिंह, डा.गिरिधर मिश्र, डा.नीरज अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी