मिशन प्रेरणा की भूमिका करें सुदृढ़ : अवध किशोर

जागरण संवाददाता नौपेड़वा (जौनपुर) बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी मंडल के सहायक निदेशक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:32 PM (IST)
मिशन प्रेरणा की भूमिका करें सुदृढ़ : अवध किशोर
मिशन प्रेरणा की भूमिका करें सुदृढ़ : अवध किशोर

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी मंडल के सहायक निदेशक अवध किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षक मिशन प्रेरणा में अपनी भूमिका सुदृढ़ करें। शिक्षकों की मदद के बिना लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। वे बक्शा ब्लाक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। संबोधन से पूर्व उन्होंने मौजूद प्रभारियों से बिदुवार समीक्षा करते हुए समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान बेलावा, बरबसपुर एवं कटहरी के प्रधानाध्यापकों ने खारा पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया। बेलावा में विद्यालय के जर्जर भवन तथा कुछ विद्यालयों में विद्युत समस्या व हाईटेंशन तारों की समस्या से अवगत होते हुए उसके निराकरण की बात कही। खंड शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने शिक्षा निदेशक को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सरोज कुमार सिंह, विष्णुशंकर सिंह, राकेश सिंह, श्यामलाल मौर्या, जितेंद्र श्रीवास्तव, विजय यादव, राजेश प्रजापति, मधुलिका अस्थाना, गीता सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन लालसाहब यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी