प्रदेश सरकार जनता को स्वावलंबी बनाने के लिए कटिबद्ध

जौनपुर सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सरकार लोगों को स्वावलंबी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 12:03 AM (IST)
प्रदेश सरकार जनता को स्वावलंबी बनाने के लिए कटिबद्ध
प्रदेश सरकार जनता को स्वावलंबी बनाने के लिए कटिबद्ध

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सरकार लोगों को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने के लिए कटिबद्ध है। भाजपा युवा, व्यापारियों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है। कृष्ण-सुदामा की तरह बच्चे पढ़े विद्यालयों में ऐसी व्यवस्था दी जा रही है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पिछले चार वर्षो में छात्राओं का नामांकन बढ़ा है। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में कही।

कार्यक्रम में विकास पुस्तिका वर्षो में जो न हो पाया चार वर्षों में कर दिखाया का विमोचन किया गया। वहीं विभिन्न विभागों की तरफ से विकास प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन एमएलसी ने फीता काटकर किया। विधायक जफराबाद डाक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले चार वर्ष में प्रति व्यक्ति की आय दोगुनी हुई है। चार लाख युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने कहा कि सरकार की तरफ से आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि की सुविधाओं का लाभ जनपदवासियों को प्रदान किया जा रहा है। विधायक मड़ियाहूं डाक्टर लीना तिवारी ने विश्वास दिलाया कि सरकार पूरी तरह ईमानदारी से योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले में पिछले चार वर्ष में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, डीडीओ बीबी सिंह, डीएसटीओ आरडी यादव, डीएसओ अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद यादव व आभार सीडीओ अनुपम शुक्ल ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी