सपा का सभी छोटे दलों से गठबंधन का खुला है रास्ता : अखिलेश

जौनपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:49 PM (IST)
सपा का सभी छोटे दलों से गठबंधन का खुला है रास्ता : अखिलेश
सपा का सभी छोटे दलों से गठबंधन का खुला है रास्ता : अखिलेश

जागरण संवाददाता, जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का सभी छोटे दलों से गठबंधन का रास्ता खुला है। उन्होंने प्रसपा के साथ भी गठबंधन करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी के नाम पर गुजरात में स्टेडियम बनाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग अपने नाम पर स्टेडियम बनवाते हैं, जिन्हें खेलना नहीं आता। सपा केवल खेलने के लिए स्टेडियम बनवाती है। कहा कि पूर्वांचल से जुड़कर सपा हमेशा सड़क पर उतरकर काम करती रही है, जिसका परिणाम रहा कि पूर्व में पूर्वांचल के दम पर ही पार्टी ने कई बार प्रदेश में सरकार बनाई।

ये बातें उन्होंने गुरुवार को बक्शा के चकमिर्जापुर में पुलिस कस्टडी में मृत किशन यादव कृष्णा उर्फ पुजारी के स्वजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। कहा कि पुलिस वाले कृष्णा को घर से ले गए और इतना मारे की मौत हो गई। इसकी मौत के दोषी पुलिस कर्मियों पर 302 का मुकदमा करते हुए कार्रवाई हो, साथ ही सपा नेता व प्रधान राजकुमार यादव की हत्या में भी कड़ी कार्रवाई हो। यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर झूठ बोलकर भाजपा प्रदेश में 324 सीट जीत सकती है तो सपा सच्चाई के साथ लोगों को जोड़कर, विकास की सोच के साथ 2022 में सरकार बनाएगी। वर्तमान सरकार पुरानी योजनाओं को का शिलान्यास व उद्घाटन कर रही है। यूपी बजट पर बोलते हुए कहा कि इसमें किसी को कुछ नहीं मिला है। यह सरकार अपना ही संकल्प पत्र भूल गई तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। फर्जी एनकाउंटर के मामले में एनआरसी से सबसे ज्यादा नोटिस यूपी को मिली है तो पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा मौत के मामले में भी देश में यूपी नंबर वन है। यहां के मेडिकल कालेज के साथ ही कई योजनाएं सपा सरकार की हैं। जिसको पूरा करने के लिए योगी सरकार चार साल से बजट नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री को लाल रंग से नफरत है, जबकि लाल रंग भावनाओं का प्रतीक होता है। कहा कि सदन में अमर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल हो रहा है जो गलत है।

chat bot
आपका साथी