ज्ञापन देने जाते समय रोके जाने पर सपाजनों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता जौनपुर अपनी मांगों को लेकर जुलूस के रूप में सपा के फ्रंटल संगठनों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:05 AM (IST)
ज्ञापन देने जाते समय रोके जाने पर सपाजनों ने दिया धरना
ज्ञापन देने जाते समय रोके जाने पर सपाजनों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, जौनपुर : अपनी मांगों को लेकर जुलूस के रूप में सपा के फ्रंटल संगठनों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों के सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते समय रोक दिया गया। इससे आक्रोशित हो सपाजन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जहां काफी देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने मामला शांत कराया। तब जाकर कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा।

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सपा के फ्रंटल संगठनों समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व छात्रसभा के जिलाध्यक्ष सामूहिक रूप से अपनी मांगों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जुलूस के रूप में जिलाधिकारी को सौंपने जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने कार्यालय के पहले ही रोक दिया। इससे सभी नाराज हो गए। इस दौरान सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डा.शिवजीत समाजवादी ने कहा कि देश प्रदेश में वर्तमान समय में पिछले 45 वर्षों के सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी के आंकड़े छात्रों व युवाओं के डराने वाले हैं। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा आरक्षण पर दोहरा हमला किया जा रहा है। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर ने कहा कि सरकार द्वारा देश के महत्वपूर्ण सरकारी नियोक्ताओं को बेचने व उसका निजीकरण किया जा रहा है। टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष कौशल यादव ने कहा कि बीएड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित के निश्शुल्क प्रवेश पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है, यह गैर संवैधानिक है। इस दौरान रजनीश मिश्र, दिलीप प्रजापति, प्रमोद यादव, राजवीर यादव, अजीत बाबा, युवराज सोनकर, लालू वनवासी, रजनीश यादव, मनीष गौतम, जियालाल निषाद, राज कुमार कन्नौजिया, आकाश सोनकर, आसिफ शाह आदि मौजूद रहे।

------------------------

मंत्री को छात्रों ने सौंपा पत्रक

जौनपुर: उत्तर प्रदेश कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तावित सरकारी विभाग समूह ख एवं ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा एवं विनियमितीकरण नियमावली 2020) के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया। इसके बाद छात्रों ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद डा.केपी सिंह व जफराबाद विधायक डा.हरेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। जहां श्रेयश सिंह, विवेक कुमार सिंह, सर्वेश मिश्रा, अमित मौर्य, अमित सिंह, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी