राइफल से वोल्ट न निकलने पर एसपी ने जताई नाराजगी

थाने में तैनात संतरी मो. इमरोज खान द्वारा राइफल का वोल्ट न निकाल पाने पर एसपी रविशंकर छवि ने खुद राइफल ली और राइफल में जाम वोल्ट निकाला और कहा सुधार लाएं। एसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए समय-समय पर राइफल की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:08 AM (IST)
राइफल से वोल्ट न निकलने पर एसपी ने जताई नाराजगी
राइफल से वोल्ट न निकलने पर एसपी ने जताई नाराजगी

जासं, केराकत (जौनपुर): थाने में तैनात संतरी मो. इमरोज खान द्वारा राइफल का वोल्ट न निकाल पाने पर एसपी रविशंकर छवि ने खुद राइफल ली और राइफल में जाम वोल्ट निकाला और कहा सुधार लाएं। एसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए समय-समय पर राइफल की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

बुधवार की शाम एसपी ने केराकत थाने का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने अपराध रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, जमानत रजिस्टर को बारीकी से देखा। इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने पर उन्होंने एक मुंशी को सख्त चेतावनी दी। अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई तेज करने, वर्क आउट करने, लम्बित विवेचना को अबिलंब निस्तारण करने की सख्त चेतावनी दी। डायल-112 में सीनियर सिटीजन की शिकायत अलग रजिस्टर में नोट करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया कि सक्रिय अपराधी और टापटेन अपराधियों की जगह जेल में होनी चाहिए। कोई भी अपराधी खुलेआम न घूम पाए। निरीक्षण के दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

chat bot
आपका साथी