एसपी ने दो निरीक्षकों व 18 एसआइ को किया इधर से उधर

जागरण संवाददाता जौनपुर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर का पुलिस महकमे के ओवरहार्लिंग का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:11 PM (IST)
एसपी ने दो निरीक्षकों व 18 एसआइ को किया इधर से उधर
एसपी ने दो निरीक्षकों व 18 एसआइ को किया इधर से उधर

जागरण संवाददाता, जौनपुर : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर का पुलिस महकमे के ओवरहार्लिंग का सिलसिला जारी है। मंगलवार की देर रात उन्होंने दो निरीक्षकों व 18 एसआइ को इधर से उधर कर दिया। इस फेरबदल में कुछ को चौकी प्रभारी से हटाकर उसी थाने पर एसआइ पद पर तैनात कर दिया गया है।

इंस्पेक्टर पर्व कुमार को एसओजी का प्रभारी बनाया गया है। संतोष कुमार श्रीवास्तव को बदलापुर थाने पर निरीक्षक (अपराध) तैनात किया है। एसआइ रामजी सैनी प्रभारी चौकी जफराबाद को इसी थाने पर भेज दिया गया है। संतोष कुमार पाठक को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सरायख्वाजा, वरुणेंद्र कुमार राय को प्रभारी चौकी गौराबादशाहपुर, लक्ष्मी नारायण को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामपुर, त्रिवेणी सिंह को प्रभारी चौकी तेजी बजार से थाना महराजगंज, प्रशांत पांडेय को चंदवक, सदानंद सिंह को खुटहन, अमरेंद्र कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी सरायपोख्ता से एसएसआइ थाना सिकरारा, शैलेंद्र कुमार पांडेय को प्रभारी पुलिस चौकी सिपाह, संतोष कुमार पांडेय को प्रभारी पुलिस चौकी पुरानी बाजार, गोपालजी तिवारी को एसएसआइ थाना खुटहन, ओम प्रकाश वर्मा को प्रभारी चौकी पुरानी बाजार से प्रभारी चौकी जिला कारागार थाना लाइन बाजार, नागेंद्र प्रसाद को थाना सरपतहां पर एसएसआइ, जय प्रकाश यादव को एसएसआइ थाना सुरेरी, संतोष कुमार राय को प्रभारी चौकी सरायपोख्ता, अवधनाथ यादव को एसएसआइ कोतवाली शाहगंज, संतोष कुमार सिंह को थाना केराकत व श्रीप्रकाश राय को सिगरामऊ थाने पर तैनात किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह फेरबदल पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त बनाने को किया गया है।

chat bot
आपका साथी