मतदाता बनने को चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता जौनपुर मतदाता बनने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शनिवार से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:27 PM (IST)
मतदाता बनने को चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
मतदाता बनने को चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता, जौनपुर: मतदाता बनने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शनिवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। लोकतंत्र की दीवार नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मतदाता बनने को लोगों को प्रेरित करने व आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने को शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने फोटो भी खिचवाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को पंजीकृत कराने के साथ ही सभी मतदाताओं को मत देने की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। सभी के साथ विशेषकर युवाओं और महिलाओं को निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने भी लोगों से मतदाता सूची में अपना व अपने परिवार के लोगों का नाम दर्ज कराने का आह्वान किया। बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाक्टर संजय कुमार, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चंद्र यादव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर महेंद्र बहादुर सिंह समेत अन्य ने लोकतंत्र की दीवार बैनर पर हस्ताक्षर कर संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी