विश्वविद्यालय में प्री-आरडी परेड के लिए चयन शिविर 29 को

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. निर्मला एस म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST)
विश्वविद्यालय में प्री-आरडी परेड के लिए चयन शिविर 29 को
विश्वविद्यालय में प्री-आरडी परेड के लिए चयन शिविर 29 को

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के संरक्षकत्व में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्री-आरडी परेड 2021 के लिए चयन शिविर का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें सभी महाविद्यालयों की इकाइयों से स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को शामिल होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ डा.अशोक कुमार श्रोती ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्र जारी करते दिनांक 29 अक्टूबर को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। चयनित स्वयंसेवक नवंबर में पटना, बिहार में आयोजित दस दिवसीय चयन शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में 29 अक्टूबर को सुबह दस बजे राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम, विश्वविद्यालय परिसर में प्री-आरडी परेड के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है। शारीरिक रूप से स्वस्थ स्वयंसेवक जिनकी ऊंचाई 165-180 सेंटीमीटर तथा स्वयं सेविका जिनकी ऊंचाई 155-170 सेंटीमीटर हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा गायन, भाषण में दक्ष हों तथा परेड (20 मिनट तक) दौड़ (1.5 किलोमीटर 10 मिनट में) आदि मापदंड को पूर्ण करते हो प्रतिभाग कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को सभी मापदंडों से गुजरना होगा। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने दी है।

chat bot
आपका साथी