चारो भाइयों का मिलन देख छलके सभी के नैन

जागरण संवाददाता शाहगंज/मछलीशहर (जौनपुर) नगर के ऐतिहासिक भरत मिलाप का पर्व आन बान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:19 PM (IST)
चारो भाइयों का मिलन देख छलके सभी के नैन
चारो भाइयों का मिलन देख छलके सभी के नैन

जागरण संवाददाता, शाहगंज/मछलीशहर (जौनपुर): नगर के ऐतिहासिक भरत मिलाप का पर्व आन, बान, शान के साथ हुआ। शनिवार की रात से आयोजित कार्यक्रम रविवार की सुबह राम भरत के मिलन के साथ समाप्त हुआ।

रामलीला समिति के इस कार्यक्रम में भगवान राम का पुष्पक विमान रुपी रथ संगत जी मंदिर शाहपंजा से निर्धारित मार्गों से निकला। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच राम रथ को रास्ता दिलाने के लिए बैंड पार्टी व कलाकार आगे चलते रहे। डाकखाना तिराहे पर बने प्रसारण मंच से देवेश जायसवाल व फिरतू राम यादव पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में योगदान देते रहे।

राम रथ के सामने रामजी तिहारो चरित मनोहर गावैं सकल अवध वासी की बोल पर चलती हुई कीर्तन मंडली के साथ भगवान राम का पुष्पक विमान पुराना चौक पहुंचा। जहां भगवान राम भाई लखन से भरत-शत्रुध्न का मिलाप हुआ। भाइयों के मिलन की मनुहारी लीला देखकर लोगों की आखें छलक पड़ीं। आतिशबाजी और श्रीराम के जयकारे से नगर गूंजता रहा। प्रभारी उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, समिति के अध्यक्ष रामनारायण अग्रहरी, लीला प्रमुख बैजू महाराज, प्रदीप जायसवाल, घनश्याम जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे। उधर, मछलीशहर सराय में शनिवार की रात भरत मिलाप का पर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। चारो भाइयों के मिलन का ²श्य देख लोग भाव विभोर हो गए और जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। चारो भाइयों के मिलन के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, जगत जननी माता सीता सहित चारों भाइयों की आरती उतारी गई। नगर में आदर्श रामलीला समिति वर्ष 1913 से रामलीला का मंचन करती चली आ रही है। सराय, मंगल बाजार, शादी गंज, चूंगी चौराहा, जंघई पड़ाव, सुजानगंज चौराहा, बरईपार चौराहा, रोडवेज पर स्टेज बनाकर भरत मिलाप के कलाकारों को पुरस्कार व सम्मान किया गया। उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, सीओ अतर सिंह व प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय के सहयोग के प्रति समिति ने आभार व्यक्त किया। संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, विनोद अग्रहरि, सन्दीप, कृपाशंकर श्रीवास्तव मनोज जायसवाल, राजेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी