जिले की सीमाएं सील, पुलिस तैनात

जागरण संवाददाता जौनपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को है। वोटिग की पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:51 PM (IST)
जिले की सीमाएं सील, पुलिस तैनात
जिले की सीमाएं सील, पुलिस तैनात

जागरण संवाददाता, जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को है। वोटिग की पूर्व संध्या पर ही जिले की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं। हर आने वाले वाहन व उस सवार लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

पड़ोसी जिलों की सीमाओं के 61 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी चेकिग अभियान चलाए हुए हैं। पूरे जिले को 37 जोन व 212 सेक्टर में बांटा गया है। 133 क्लस्टर मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस प्रशासन ने 6500 लोगों के विरुद्ध दफा-113 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई कर अग्रिम गिरफ्तारी वारंट ले रखा है। इसके अलावा करीब 70 हजार लोगों का चालान कर 37 हजार को भारी मुचलके पर पाबंद कराया गया है। 154 के विरुद्ध गुंडा एक्ट व 1500 के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट (110-जी) की कार्रवाई की गई है। 34 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। 62 अपराधियों की नियमित रूप से संबंधित थाने में हाजिरी लगवाई जा रही है। लगभग आठ हजार लाइसेंसियों के शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह जिलों वाराणसी, मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ व चंदौली से आए 497 उपनिरीक्षक, 1061 हेड कांस्टेबल, 4005 कांस्टेबल व 5265 होमगा‌र्ड्स के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि हर मतदान केंद्र के एक बूथ पर पर दो सशस्त्र, दो नि:शस्त्र, दो बूथ पर दो सशस्त्र, चार निशस्त्र, तीन बूथ पर दो सशस्त्र, छह निशस्त्र व इससे ज्यादा बूथों पर एसआइ के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था होगी। रेड कार्डधारकों को सिर्फ मतदान की होगी छूट

जिले भर में करीब सात हजार व्यक्तियों को पुलिस ने रेड कार्ड जारी किया है। इन्हें सिर्फ मताधिकार के प्रयोग के लिए संबंधित मतदान केंद्र तक जाने की छूट दी गई है। इसके बाद यदि वे कहीं भ्रमण करते या शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डालने की कुचेष्टा करेंगे तो सुरक्षा बल उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी