जीवन निर्माण की पाठशाला है स्काउटिग

स्काउट-गाइड के जिला मुख्यायुक्त डा. रणजीत सिंह ने स्काउटिग को जीवन निर्माण की पाठशाला बताया। कहा कि इससे जीवन में अनुशासन प्रेम सेवा व भाईचारे जैसे मूल्यों का विकास होता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:06 PM (IST)
जीवन निर्माण की पाठशाला है स्काउटिग
जीवन निर्माण की पाठशाला है स्काउटिग

जासं, सरपतहां (जौनपुर): स्काउट-गाइड के जिला मुख्यायुक्त डा. रणजीत सिंह ने स्काउटिग को जीवन निर्माण की पाठशाला बताया। कहा कि इससे जीवन में अनुशासन, प्रेम, सेवा व भाईचारे जैसे मूल्यों का विकास होता है। वे मंगलवार को श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चे आगे चलकर एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।

कार्यक्रम में स्काउट वर्ग से प्रस्तुत भगवान शिव का तांडव नृत्य काबिले तारीफ रहा। गाइड की तरफ से कौव्वाली को द्वितीय तथा स्वतंत्रता की चिगारी फूंकने वाली झांसी की रानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा प्रतिभागियों ने टेंट निर्माण, भोजन बनाना, रंगोली, प्राथमिक चिकित्सा, कैंपक्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया। इस दौरान गंगा प्रसाद सिंह, धर्मदेव शर्मा, गोकर्ण यादव, दिनेश सिंह, लाल बहादुर, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह तथा सहयोग लाल बहादुर वर्मा व सुजीत तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी