65 विद्यालयों ने लिया बिजली कनेक्शन

विद्युत उपकेंद्र सुइथाकलां पर दो दिन कैंप लगाकर विद्युत विहीन परीषदीय विद्यालयों को कनेक्शन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:21 PM (IST)
65 विद्यालयों ने लिया बिजली कनेक्शन
65 विद्यालयों ने लिया बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): विद्युत उपकेंद्र सुइथाकलां पर दो दिन कैंप लगाकर विद्युत विहीन परीषदीय विद्यालयों को कनेक्शन दिया गया। यह अभियान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल के निर्देश पर चलाया गया।

विकास खंड में कुल 105 प्राथमिक व 48 उच्च प्राथमिक परीषदीय विद्यालय हैं। इनमें से तमाम विद्यालयों में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं था। कायाकल्प योजना के तहत सीडीओ अनुपम शुक्ल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कनेक्शन लेने का निर्देश दिया था। सोमवार व मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी आरएन पाठक के नेतृत्व में बिजली विहीन 65 स्कूलों के अध्यापकों ने निर्धारित 5530 रुपये जमा कर कमर्शियल कनेक्शन लिया। बिजली व्यवस्था हो जाने से अब सभी स्कूलों में पंखा, लाइट, सबमर्सिबल पंप के अलावा कंप्यूटर आदि चलाए जा सकते हैं। एसडीओ बिजली रोशन जमीर ने बताया कि अध्यापकों की सुविधा को देखते हुए दो दिन कैंप लगाया गया था। जिसमें सभी आवेदकों को कनेक्शन जारी कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी