सीवर लाइन व ओवरब्रिज निर्माण कार्य की देखी प्रगति

जागरण संवाददाता जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को नगर में हो रहे सीवर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:16 PM (IST)
सीवर लाइन व ओवरब्रिज निर्माण कार्य की देखी प्रगति
सीवर लाइन व ओवरब्रिज निर्माण कार्य की देखी प्रगति

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को नगर में हो रहे सीवर लाइन व ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्य की प्रगति देखने के बाद मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

सबसे पहले जिलाधिकारी जज कालोनी, तारापुर कालोनी में अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मजदूरों की संख्या और अधिक बढ़ाकर कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कराए जा रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और बरसात के पहले कार्य पूर्ण कर लें। अधिशासी अभियंता जलनिगम एसके गुप्त को निर्देश दिया कि जिन-जिन गलियों में कार्य चल रहा है, उसका चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाए, उन गलियों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल ऊपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सेतु निगम को जून 2021 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों के संख्या की जानकारी प्राप्त की और कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिया। सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी