महिला हाकी में सत्यनामदास गाजीपुर बना चैंपियन

विश्वविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालयीय हाकी महिला प्रतियोगिता 2019-20 सम्पन्न हुई। इसमें कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। सत्यनामदास बीरबल पीजी कालेज ने मोहम्मद हसन पीजी कालेज को 4-2 से हराकर चैंपियन बनी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:23 PM (IST)
महिला हाकी में सत्यनामदास गाजीपुर बना चैंपियन
महिला हाकी में सत्यनामदास गाजीपुर बना चैंपियन

जासं, मल्हनी (जौनपुर): विश्वविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालयीय हाकी महिला प्रतियोगिता 2019-20 सम्पन्न हुई। इसमें कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। सत्यनामदास बीरबल पीजी कालेज ने मोहम्मद हसन पीजी कालेज को 4-2 से हराकर चैंपियन बना।

पहला मैच सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्ल्हपुर गाजीपुर और नुरूद्दीन खां ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के बीच खेला गया। इसमें सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय, दुल्ल्हपुर, गाजीपुर की टीम 2-0 के अंतर से विजेता रही। दूसरा मैच मोहम्मद हसन पीजी कालेज को बाई मिला। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोहम्मद हसन पीजी कालेज तथा सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्ल्हपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें सन्तबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्ल्हपुर गाजीपुर ने मोहम्मद हसन पीजी कालेज को 4-2 के अन्तर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नुरूद्दीन खा ग‌र्ल्स डिग्री कालेज तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.वीरेंद्र विक्रम यादव, अध्यक्ष खेलकूद परिषद, डा. आलोक कुमार सिंह सचिव, खेलकूद परिषद, डा. रामाश्रय शर्मा, डा.विजय प्रताप तिवारी, खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, डा.राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी