जाति-पाति व कुरीतियों के खिलाफ संत रविदास ने लड़ी लड़ाई

जौनपुर महान संत रविदास की जयंती शनिवार को जिले भर में मनाई गई। इस दौर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:57 PM (IST)
जाति-पाति व कुरीतियों के खिलाफ संत रविदास ने लड़ी लड़ाई
जाति-पाति व कुरीतियों के खिलाफ संत रविदास ने लड़ी लड़ाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर: महान संत रविदास की जयंती शनिवार को जिले भर में मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि वह आजीवन जाति-पाति, समाज में फैली कुरीतियों और विसंगतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहे। उनके आध्यात्मिक व्यक्तित्व के चलते पूरा विश्व में उनका आदर हुआ।

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने किया। जहां पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता पल्टू राम, मेवा लाल, हीरालाल गुप्त आदि मौजूद रहे। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी को प्रबंधक डा. ओम प्रकाश सिंह, उप प्रबंधक मधुलिका सिंह, प्रधानाचार्य डा वंदना सिंह आदि ने संबोधित किया। संत शिरोमणि की जयंती समारोह समिति केरारवीर के तत्वावधान में संत रविदास धर्मशाला केरारबीर में गोष्ठी हुई। इसमें रामसमुझ भारती, पंचम राम, छोटेलाल, विनोद कुमार चन्नू, मनोज बाबा आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक हीरालाल सोनिया ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इसी तरह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि संत रविदास ने हमेशा लोगों को सिखाया कि अपने पड़ोसियों को बिना भेदभाव के प्यार करें। जहां पूर्व विधायक अरशद खां, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, जियाराम विश्वकर्मा आदि रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया। मुफ्तीगंज के लालती कुमुदेश्वर महाविद्यालय एलके पब्लिक स्कूल घुरहूपुर, बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बगथरी मुरारा सुखराम मेमोरियल बालिका इंटर कालेज बगथरी मुरारा, बाबा गणेशदत्त महाविद्यालय रत्तीपुर, जयराम इंटर कालेज मुर्तजाबाद, जेके शिक्षण संस्थान गजना, लालती कुमुदेश्वर महाविद्यालय घुरहूपुर, मां कलावती इंटर कालेज सेवई नाला , शाश्वत इंटर कालेज कमरुद्दीनपुर सेंवईनाला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैपुरा एवं बसंती शिक्षण नैपुरा मुफ्तीगंज आदि महाविद्यालयों में संत की जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी