जिला पंचायत सड़क की खोदाई कर भेजा नमूना

जागरण संवाददाता जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को मड़ियाहूं ब्लाक में जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:39 PM (IST)
जिला पंचायत सड़क की 
खोदाई कर भेजा नमूना
जिला पंचायत सड़क की खोदाई कर भेजा नमूना

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को मड़ियाहूं ब्लाक में जिला पंचायत विभाग से बने रजमलपुर - औरैला मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क खोदवाकर गुणवत्ता की जांच की। साथ ही निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का नमूना पीडब्लूडी को जांच के लिए भेजा। इसके साथ ही पीडब्लूडी को विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करने को कहा।

डीएम के निरीक्षण के दौरान जेई अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 19.90 लाख की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनूराम को निर्देश दिया कि सड़क की जांच कराकर रिपोर्ट जमा करें। उन्होंने जेई से सड़क की पटरी बनाने का कार्य शुरू करने को कहा।

इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन एनएच-56 का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर सिंह को निर्देश दिया कि शिवापार एवं पकड़ी के पास बने अंडरपास की सर्विस रोड 10 दिन के भीतर बना दी जाए, जिससे जाम की समस्या में कमी आ सके। कहा कि 15 अगस्त 2021 तक प्रत्येक दशा में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

इसमें एडीएम भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी