फूड सेफ्टी आन व्हील से लिया खाद्य पदार्थों का नमूना

खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन की ओर से सोमवार को फूड सेफ्टी आन व्हील से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:19 PM (IST)
फूड सेफ्टी आन व्हील से लिया खाद्य पदार्थों का नमूना
फूड सेफ्टी आन व्हील से लिया खाद्य पदार्थों का नमूना

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन की ओर से सोमवार को फूड सेफ्टी आन व्हील से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में यह अभियान नगर समेत अन्य कई स्थानों पर पर चलाया गया। दुकानदारों को खाद्य पदार्थों में मिलावट न करने को लेकर जागरूक करने के साथ ही उन्हें एक्सपायर हो चुके सामानों को न बेचने की हिदायत दी गई। टीम ने लाइन बाजार में एक दुकान से लाल मिर्ची के पैकेट में पाउडर की जांच की। उपस्थित लोगों को बताया गया कि लाल मिर्च स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

chat bot
आपका साथी