बदलापुर में जाम का नहीं निकल पाया रास्ता

बदलापुर के लिए जाम विकराल समस्या बनती जा रही है। इंदिरा चौक चौराहे पर दिन भर दिन भर लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। दुकानदारों द्वारा सड़कों तक कब्जा कर लेने की वजह से स्थिति और बदतर हो गई है। पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल महराजगंज रोड की है। यहां दिन भर खरीदारों की भीड़ रहती है। दोपहर बाद से सब्जी व ठेला खोमचे वाले भी सड़कों पर कब्जा जमा लेते हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 08:44 PM (IST)
बदलापुर में जाम का नहीं निकल पाया रास्ता
बदलापुर में जाम का नहीं निकल पाया रास्ता

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर के लिए जाम विकराल समस्या बनती जा रही है। इंदिरा चौक चौराहे पर दिन भर दिन भर लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। दुकानदारों द्वारा सड़कों तक कब्जा कर लेने की वजह से स्थिति और बदतर हो गई है। पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल महराजगंज रोड की है। यहां दिन भर खरीदारों की भीड़ रहती है। दोपहर बाद से सब्जी व ठेला खोमचे वाले भी सड़कों पर कब्जा जमा लेते हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।जाम से निजात दिलाने को लेकर पुलिस प्रशासन के ओर से कभी कोई अभियान नहीं चलाने की वजह से स्थिति बदतर हो रही है। स्थानीय लोग भी रोजाना लगने वाले जाम से परेशान हैं। शिकायतों के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इंदिरा चौक पर पीकेट ड्यूटी का न होना और समस्या बढ़ा रहा है। स्थानीय लोग मनमाने तरीके से वाहनों की मनमर्जी पार्किंग करते हैं, जिससे वाहनों का लंबा काफिल लग जाता है। कई बार जाम में स्कूली बच्चों के फंसने से स्थिति और खराब हो जाती है।

chat bot
आपका साथी