सड़क किनारे बने गड्ढे दे रहे मौत को दावत

9ेोमंा नंम ंनम नम नम नम म्न ंम नम नम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 04:19 PM (IST)
सड़क किनारे बने गड्ढे दे रहे मौत को दावत
सड़क किनारे बने गड्ढे दे रहे मौत को दावत

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): 98 करोड़ की लागत से मुंगराबादशाहपुर वाया शाहगंज की 77 किमी सड़क अल्प समय में ही जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। मार्ग की सबसे जर्जर हालत स्थानीय रामनगर बाजार से पिलकिछा गोमती नदी सेतु तक है। जहां कई जगहों पर सड़क की पटरी बहकर आधे मार्ग तक सुरंग की तरह गड्ढे बन गए हैं। यदि राहगीर जरा भी असावधानी बरतें तो निश्चित उनकी जान पर बन आनी है। उक्त राजमार्ग वर्ष 2015-16 में बनकर तैयार हुआ। सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था को इस करारनामे के साथ टेंडर दिया गया था कि आगामी पांच वर्षो तक यदि कहीं सड़क टूटती, उखड़ती है तो इसी धन से उसकी मरम्मत भी करानी पड़ेगी। पीडब्लूडी विभाग के जेई का कहना है कि गड्ढामुक्ति के लिए तेजी से काम कराया जा रहा है। बहुत जल्द सभी गड्ढे भर दिए जायेंगे।

chat bot
आपका साथी