रेजीडेंट डाक्टरों को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन

चार माह से वेतन न मिलने से नाराज जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों ने श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:55 PM (IST)
रेजीडेंट डाक्टरों को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन
रेजीडेंट डाक्टरों को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: चार माह से वेतन न मिलने से नाराज जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में नाराजगी जताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सिद्दीकपुर स्थित उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत डाक्टरों ने आरोप लगाया कि सभी जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है। हाजिरी लगाने में भी मनमानी की जा रही है। रेजीडेंट डाक्टरों ने अस्पताल में तैनात एक डाक्टर पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्य करने के बाद भी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने दिया जा रहा है। इस दौरान डाक्टरों ने आवास न मिलने की भी पीड़ा सुनाई। इसके साथ ही यह भी कहा कि सुविधाओं की मांग करने पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य की ओर से सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी