धर्मगुरुओं ने निकाला कैंडिल मार्च

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में जामिया इमाम जाफर सादिक के प्रमुख वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना स़फदर हुसैन •ौदी के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:36 PM (IST)
धर्मगुरुओं ने निकाला कैंडिल मार्च
धर्मगुरुओं ने निकाला कैंडिल मार्च

जासं, जौनपुर: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में जामिया इमाम जाफर सादिक के प्रमुख वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना स़फदर हुसैन •ौदी के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। इसमें मुस्लिम समाज के दर्जनों धर्मगुरुओं ने शिरकत कर शहीदों को खेराजे अकीदत पेश किया। आतंकी गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई।

मौलाना स़फदर हुसैन •ौदी ने आतंकी हमले की कठोर शब्दों में ¨नदा करते हुए कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

मौलाना फजले मुमता•ा ने सरकार से आतंक का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की।

इस मौके पर मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना दिलशाद खान, मौलाना र•ा अब्बास खान, नजमुल हसन नजमी, मि•रा जावेद सुल्तान, प्रेस फाउंडेशन के अध्यक्ष आरिफ हुसैनी, सभासद सदफ, सऱफरा•ा अंसारी, फैसल यासीन, शाहनवा•ा आदि मौजूद रहे। नौजवानों की शहादत को नमन

जौनपुर: पुलवामा में हुई नौजवानों की शहादत को हम भूल नहीं पाएंगे। सरहदपार से होने वाले ऐसे कायरतापूर्ण हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ऐसे समय में पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा है। उक्त बातें बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी अशोक ¨सह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को सांत्वना देने के साथ-साथ उनकी आवश्यक मदद भी की जानी चाहिए। नौजवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश के 12 जवान इस हमले में शहीद हुए हैं। उनके परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी