महामारी में मीडिया की प्रासंगिकता हुई महसूस : प्रो. संजय द्विवेदी

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:22 PM (IST)
महामारी में मीडिया की प्रासंगिकता
हुई महसूस : प्रो. संजय द्विवेदी
महामारी में मीडिया की प्रासंगिकता हुई महसूस : प्रो. संजय द्विवेदी

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कोविड संक्रमण काल में मीडिया की प्रासंगिकता बड़ी शिद्दत से महसूस की गई। डिजिटल मीडिया ने संवाद को सरल और सुचारू बनाए रखा। उन्होंने रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं आइक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि टेक्नालाजी ने जितनी तेजी से प्रगति की प्रिट मीडिया ने उसे अपनाने में कतई कोताही नहीं बरती। आज पारंपरिक मीडिया हाउस डिजिटल मीडिया हाउस में बदल गए हैं। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने आयोजन समिति को बधाई दी। कहा कि पत्रकारिता मिशन होने के कारण जन-जन से जुड़ा है। कार्यशाला में हुआ गहन चितन विश्वविद्यालय के विकास में उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा की जनसंचार विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर वंदना पांडेय ने कहा डिजिटल मीडिया दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गई है। यह प्रौद्योगिकी व कंटेंट का मिश्रण है। संचालन डा. धर्मेंद्र सिंह ने किया। कार्यशाला की पांच दिन की रिपोर्ट संयोजक डा. मनोज मिश्र ने प्रस्तुत की। स्वागत समन्वयक प्रो. मानस पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनील कुमार ने किया। तकनीकी सहयोग राना सिंह व वीर बहादुर सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी