18 लोगों की वरासत दर्ज न होने पर एसडीएम ने लगाई फटकार
जागरण संवाददाता मुफ्तीगंज (जौनपुर) उपजिलाधिकारी केराकत चंद्र प्रकाश पाठक ने शुक्रवार क
जागरण संवाददाता, मुफ्तीगंज (जौनपुर): उपजिलाधिकारी केराकत चंद्र प्रकाश पाठक ने शुक्रवार को मुफ्तीगंज ब्लाक के मुर्तजाबाद व पेसारा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मुर्तजाबाद गांव में 18 लोगों की वरासत दो साल बाद भी दर्ज न हो पाने पर संबंधितों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
मुर्तजाबाद में चौपाल में उपजिलाधिकारी कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के कुल 45 गांवों का चयन कर वहां मनरेगा के तहत पार्कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें जिम, पाथवे, फूल-पौधों व बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिससे गांव के बुजुर्ग, बच्चे और नवयुवकों को टहलने व खेलने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इसी गांव में 18 लोगों का वरासत दर्ज न होने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए लेखपाल को एक सप्ताह के अंदर वरासत कराने का कड़ा आदेश दिया। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वरासत को आनलाइन आवेदन करने का आग्रह किया। इसके साथ ही सरकारी भूमि व स्थलों पर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूनम राय, कानूनगो वंशराज यादव, लेखपाल उमेश यादव, अनिल राय, सुधीर यादव, रामचंद्र यादव, नन्हकू यादव आदि उपस्थित रहे। मड़ियाहूं कोतवाली का निरीक्षण कर एएसपी ने दिया कक्षों के सफाई का निर्देश
मड़ियाहूं: अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती को पुराने कक्षों की साफ-सफाई कराने और निर्माणाधीन भवनों का कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पुलिस कर्मियों से शस्त्रों के रखरखाव के बारे में पूछने के बाद फायरिग कराई। थाने के मेस का भी निरीक्षण किया।