एकाउंट से रुपये निकालने वाले हैकर पर मुकदमा दर्ज

फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैंसिल होने के बाद डेबिट कार्ड नंबर व फोन पे ऐप जनरेट कराकर 1.24 लाख निकाल लिया। हैकर के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं में बदलापुर थाने में मुकदमा 11 अक्टूबर को दर्ज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:23 PM (IST)
एकाउंट से रुपये निकालने वाले हैकर पर मुकदमा दर्ज
एकाउंट से रुपये निकालने वाले हैकर पर मुकदमा दर्ज

जासं, जौनपुर: फ्लिपकार्ट पर आर्डर कैंसिल होने के बाद भी डेबिट कार्ड नंबर व फोन पे ऐप जनरेट कराकर 1.24 लाख निकाल लिया। हैकर के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धाराओं में बदलापुर थाने में गतदिवस मुकदमा दर्ज हुआ।

बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा निवासी संदीप कुमार स्वर्णकार ने एफआइआर दर्ज कराया कि ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स में उसका खाता है। एक अक्टूबर व तीन अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से लैंप व ट्रिमर खरीदा था जो पांच अक्टूबर को कैंसिल हो गया। इसके बाद हैकर का फोन आया। उसने कहा फ्लिपकार्ट से बोल रहा हूं। आपका ऑर्डर कैंसिल हो चुका है। अगर आप अपना सामान वापस लेना चाहते हैं तो अपना डेबिट कार्ड नंबर व फोन पे ऐप जनरेट करें। सामान वापसी की उम्मीद में उसने हैकर की बात मान लिया। वादी का मोबाइल उसने हैक कर लिया और पांच अक्टूबर को 1.24 लाख रुपये उसके खाते से अलग-अलग समय पर निकाल लिया। एकाउंट से रुपये निकलने की जानकारी होने पर उसने हैकर को बार-बार काल करने की कोशिश की। थोड़ी देरबाद उसका काल आया कि आपका एकाउंट बंद है। एकाउंट चालू कराएं। आपका सारा रुपया अकाउंट में भेजा जाएगा। उसने कहा कि एक हजार रुपये भेजें तब आपका सारा रुपया अकाउंट में आ जाएगा लेकिन वादी ने उसे रुपये नहीं भेजा। हैकर का मोबाइल नंबर आज भी चालू है। संदीप की तहरीर पर हैकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी