बलिदान दिवस पर याद की गईं रानी लक्ष्मीबाई

सरावां गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरुवार को हिद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:14 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद की गईं रानी लक्ष्मीबाई
बलिदान दिवस पर याद की गईं रानी लक्ष्मीबाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर: सरावां गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरुवार को हिदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई व उनकी सहेलियों का बलिदान दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाया और मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।

ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि झांसी की रानी उनकी हमशक्ल एवं प्रिय सहेली झलकारीबाई, बालामुंद्रा सहित सैकड़ों सहेलियां अंग्रेजों से लड़ते हुए 17 जून 1857 को अपने प्राण न्योछावर कर वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस अवसर पर धरम सिंह, मैनेजर पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, दिशा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी