मनरेगा पार्क के निर्माण में देरी पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता मीरगंज(जौनपुर) करियांव गांव में बन रहे मनरेगा पार्क का सीडीओ अनुपम श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:52 PM (IST)
मनरेगा पार्क के निर्माण में देरी पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
मनरेगा पार्क के निर्माण में देरी पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, मीरगंज(जौनपुर): करियांव गांव में बन रहे मनरेगा पार्क का सीडीओ अनुपम शुक्ल ने बुधवार को निरीक्षण किया। धीमी गति से हो रहे निर्माण पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। सचिव प्रभात कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। कार्य प्रणाली में सुधार लाइए, नहीं कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा।

सीडीओ ने तकरीबन एक घंटे निर्माणाधीन पार्क का जायजा लिया। आस-पास के कुछ लोगों से बातचीत कर कराए जा रहे कार्य का फीडबैक लिया। बीडीओ मछलीशहर राजन राय को पार्क के चारों तरफ पौधे लगवाने को कहा। इस पार्क के निर्माण में 36 लाख रुपये खर्च होने हैं। यहां सोलर लाइट के अलावा बच्चों के लिए झूले भी लगवाए जाएंगे। इसके अलावा टहलने के लिए अलग ट्रैक बनवाया जाएगा। पार्क में आमलोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान उमेश चंद्र जायसवाल, राकेश शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी