राजमाता रहीं सुशोभित चपला सिंह का निधन

जागरण संवाददाता सिगरामऊ (जौनपुर) सिगरामऊ रियासत की राजमाता रहीं सुशोभित चपला सिंह (9

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:14 PM (IST)
राजमाता रहीं सुशोभित चपला सिंह का निधन
राजमाता रहीं सुशोभित चपला सिंह का निधन

जागरण संवाददाता, सिगरामऊ (जौनपुर) : सिगरामऊ रियासत की राजमाता रहीं सुशोभित चपला सिंह (95) का हृदय गति रुक जाने से बुधवार को निधन हो गया। शोक में बाजार व आसपास के प्रमुख शिक्षण संस्थान व दुकानें बंद रहीं।

बुधवार की सुबह उनके आवास श्रीनिवास पर ही अचानक तबीयत खराब हुई। उनके पुत्र कुंवर जय सिंह जयबाबा इलाज के लिए लेकर जौनपुर गए थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। राजमाता के बड़े पुत्र कुंवर विजय सिंह, कुंवर जय सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह ने वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे, बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंचल सिंह, भाजपा नेता विवेक सिंह राजा, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सहित क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी। राजमाता के निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज, मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह ग‌र्ल्स इंटर कालेज सहित सिगरामऊ कस्बे के सभी प्रतिष्ठान शोक में बंद रहे।

chat bot
आपका साथी