बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : बारिश ने नगरीय इलाके में सफाई व्यवस्था की पोल ही खोल दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 11:38 PM (IST)
बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल
बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

जागरण संवाददाता, जौनपुर : बारिश ने नगरीय इलाके में सफाई व्यवस्था की पोल ही खोल दी है। नगर में हुई चंद मिनट बारिश से कई इलाकों में पानी नाली की सफाई न होने से सड़क पर ही रहा। इससे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आश्चर्य की बात तो यह कि सुबह से ही सफाई कराने का दावा करने वाले जिम्मेदार इससे अनजान रहे।

सप्ताह भर से उमड़-घूमड़ रहे बादल दोपहर बाद बदलापुर सहित कई इलाकों में जमकर बरसा। इससे जहां गर्मी से राहत मिल गई, वहीं किसान अब बुआई के इंतजाम में जुट गए। नगर में तो चंद मिनट बारिश हुई, लेकिन इस बारिश ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराए जाने वाली सफाई की पोल खोल दिया। नालियों के जाम होने के कारण सड़क पर ही पानी लगा रहा। ओलंदगंज से मछलीशहर पड़ाव मार्ग और मछलीशहर पड़ाव से बदलापुर पड़ाव मार्ग पर कमला टाकीज के पास तो हद ही हो गई। नाली की सफाई होने और सड़क पर कचरे पड़े होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर लगा रहा। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर बारिश ने नगर पंचायत बदलापुर के कइ इलाकों को झील सरीखा बना दिखा। इसकी वजह नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था का न होना है, जो बनी भी आधी-अधूरी। परिणामस्वरूप लोगों को जलालत झेलने पड़ रही है। कीचड़-पानी से परेशानी अलग से बढ़ गई है। लोगों ने पहले ही चेताया था कि यदि समय रहते नगर पंचायत के लोग इस पर ठोस कदम नहीं उठाये तो बरसात में स्थिति भयावह होगी और हुआ भी वही। हाइवे पर थाने के पास घुटने भर पानी से होकर लोगों को आना-जाना पड़ा। इससे लोगों में रोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी