233376 हेक्टेयर में होगी रबी की खेती

जागरण संवाददाता जौनपुर लक्ष्य आवंटन के साथ ही रबी की खेती की तैयारी जोर-शोर से शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:50 PM (IST)
233376 हेक्टेयर में होगी रबी की खेती
233376 हेक्टेयर में होगी रबी की खेती

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लक्ष्य आवंटन के साथ ही रबी की खेती की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। जनपद में इस वर्ष 233376 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य आने के साथ ही गोदामों पर खाद, बीज भेजे जा रहे हैं। शासन द्वारा इस वर्ष गेहूं, मटर व सरसों आदि का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिले में इस बार गेहूं का आच्छादन लक्ष्य 122 हेक्टेयर बढ़ाकर 212140 हेक्टेयर कर दिया गया है। चना 4891 से घटाकर 4664 हेक्टेयर और मटर की खेती का लक्ष्य 5548 हेक्टेयर में बढ़ाकर 7428 हेक्टेयर कर दिया गया है। इसी तरह तोरिया की 2567, सरसों 3869 और मसूर की 208 हेक्टेयर में बोआई की जाएगी।

99694 क्विटल बीज वितरण का लक्ष्य

रबी सीजन में 99694 क्विटल बीज वितरण का लक्ष्य है। इसमें गेहूं 95000 क्विटल, जौ 140, चना 2600, मटर 2590, मसूर 320, सरसों 139, तोरिया 45 क्विटल लक्ष्य है। उपनिदेशक कृषि जय प्रकाश ने कहा कि आधारीय व प्रमाणित बीजों पर डीवीटी के माध्यम से अनुदान किसानों के खाते में भेजा जाएगा। जिन किसानों ने पंजीकरण नहीं कराया है वह करा लें। खाद की समस्या से नहीं जूझेंगे किसान

कृषि विभाग द्वारा रबी सीजन में किसान इस बार खाद की समस्या से नहीं जूझेंगे। लक्ष्य आवंटन के साथ ही समितियों और प्राइवेट दुकानों पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उपनिदेशक कृषि जय प्रकाश ने बताया कि डीएपी 18992 मीट्रिक टन के सापेक्ष 16282 मीट्रिक टन उपलब्ध है जो लक्ष्य का 85.73 प्रतिशत है। वहीं यूरिया 45611 मीट्रिक टन के सापेक्ष 3333, एमओपी 1325 के सापेक्ष 837 और एनपीके 2681 मीट्रिक टन के सापेक्ष 1577 मीट्रिक टन जनपद में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी