आल इंडिया व पूर्वी जोन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में खेलकूद परिषद की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:10 PM (IST)
आल इंडिया व पूर्वी जोन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय
आल इंडिया व पूर्वी जोन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में खेलकूद परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें आल इंडिया व पूर्वी जोन प्रतियोगिता का पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजन कराने की रणनीति बनी। इसके साथ ही पौने तीन करोड़ का बजट भी खेलकूद परिषद की बैठक में पास हुआ।

खेलकूद परिषद की बैठक कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक एजेंडों पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया गया। खेलकूद कैलेंडर जारी होने के बाद ही अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा खेलकूद के वार्षिक बजट में करीब पौने तीन करोड़ का बजट पास हुआ, लेकिन यह खेल के आयोजन के हिसाब से उस पर लागू होगा। खेलकूद को लेकर जो अनुदान कालेजों को दिया जाता था, उनमें 30 फीसद कटौती करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के बंटवारे पर भी आय में आने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई और कटौती करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डाक्टर देवेंद्र सिंह, डाक्टर शेखर सिंह, डाक्टर बृजेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर हरिलाल, डाक्टर विपिनचंद्र अस्थाना, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, डाक्टर विजय तिवारी, डाक्टर आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी