डिजिटल दौर में मीडिया के स्वरूप में दिखा क्रांतिकारी परिवर्तन

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:02 PM (IST)
डिजिटल दौर में मीडिया के स्वरूप में दिखा क्रांतिकारी परिवर्तन
डिजिटल दौर में मीडिया के स्वरूप में दिखा क्रांतिकारी परिवर्तन

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने कहा कि डिजिटल की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है। आज चार साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग आनलाइन कनेक्ट हो रहे हैं। कल तक जिन बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाता था, उन्हें आज मोबाइल से सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने सोमवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ की ओर से डिजिटल दौर में मीडिया का बहुआयामी स्वरूप विषयक सात दिवसीय कार्यशाला में कही।

विशिष्ट अतिथि जनसंचार केंद्र राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रो.संजीव भानावत ने कहा कि आज पत्रकारिता मोबाइल में कैद हो चुकी है। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने कहा कि समय के साथ समाज की सोच बदलती है। बदलते युग के साथ जनसंचार में भी बदलाव आता है। कार्यशाला में सह संयोजक डा. धर्मेंद्र सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राघवेंद्र मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. चंदन सिंह, डा.कौशल पांडेय, डा. बुशरा जाफरी, डा. प्रभा शर्मा, डा. छोटेलाल, लता चौहान, डा. सतीश जैसल, डा. राधा ओझा सहित 21 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परिचय आयोजन सचिव डा. दिग्विजय सिंह ने दिया। स्वागत प्रो. मानस पांडेय, संचालन संयोजक डा. मनोज मिश्र व आभार प्रकाश डा. सुनील कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी