धरी रह गई दिव्यांगों को स्मार्ट कार्ड देने की तैयारी

दिव्यांगों को यूनिक आइडी मुहैया कराने की योजना धरी की धरी रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:13 PM (IST)
धरी रह गई दिव्यांगों को स्मार्ट कार्ड देने की तैयारी
धरी रह गई दिव्यांगों को स्मार्ट कार्ड देने की तैयारी

जागरण संवाददाता, जौनपुर: दिव्यांगों को यूनिक आइडी मुहैया कराने की योजना धरी की धरी रह गई। दिव्यागों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए यूनिक आइडी कार्ड देने की तैयारी की गई थी। इसे सितंबर तक सभी को अनिवार्य रूप से देना था, जो अभी तक नहीं दिया जा सका। अब जनवरी तक इसे पूर्ण कराने की बात कही जा रही है। दिव्यांगों को स्मार्ट कार्ड मिलने से उन्हें सहूलियत होगी ही उनकी पहचान भी आसान हो सकेगी।

आइडी पर मौजूद चिप पर सारी जानकारी उपलब्ध होने की वजह से दिव्यांगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सकेगा। दिव्यांगों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से यूडीआइडी कार्यक्रम शुरू किया, जिसे अब बीच में ही रोकना पड़ा है। स्मार्ट कार्ड में दिव्यांगों की समस्त जानकारी होगी। इतना ही नहीं इस पहल से दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर किसी प्रकार की धांधली भी नहीं की जा सकेगी। कहीं भी स्वैप करने पर कार्डधारक की समस्त जानकारी कुछ ही क्षण में मिल जाएगी। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसमे सीएमओ कार्यालय भी भूमिका निभाएगा। पूर्व में कोरोना संक्रमण की वजह से ब्लाकों से जानकारी लेने में दिक्कत हुई। इस पहल को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही जा रही है।

chat bot
आपका साथी