जिला चिकित्सालय में बच्चों के 10 बेड की तैयारी

जौनपुर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:31 PM (IST)
जिला चिकित्सालय में बच्चों के 10 बेड की तैयारी
जिला चिकित्सालय में बच्चों के 10 बेड की तैयारी

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जिले के बाल रोग विशेषज्ञों के साथ जनसुनवाई कक्ष में बैठक की। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला चिकित्सालय में बच्चों के 10 बेड के अस्पताल की तैयारी शुरू करने की जानकारी दी गई। डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों के पास उपलब्ध मशीनों व सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्णय लिया गया कि प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन कंसंट्रेटर, हाई फ्लो नोजेल कैनेडुला के साथ कुछ आइसीयू बेड बच्चों के लिए तैयार किया जाए।

जिला अस्पताल में बच्चों के भर्ती होने दशा में आवश्यकता पड़ने पर जिले के बच्चों के प्राइवेट डाक्टर को आन काल बुलाए जाने पर चर्चा हुई।

डीएम ने दवा विक्रेताओं को दिया निर्देश

जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जनसुनवाई कक्ष में दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों साथ बैठक की। इसमें निर्देश दिया गया कि दवा की दुकानों पर सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार की दवा की एक किट बनाकर रखें और ऐसे लक्षण वाले व्यक्तियों को दिया जाए। सभी दुकानों पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी