ग्राम पंचायतों के विकास में कोई कोर कसर न छोड़े प्रधान

पंचायत विभाग की ओर से ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:00 PM (IST)
ग्राम पंचायतों के विकास में कोई कोर कसर न छोड़े प्रधान
ग्राम पंचायतों के विकास में कोई कोर कसर न छोड़े प्रधान

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): पंचायत विभाग की ओर से ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रधानों का दो दिवसीय हमारी योजना हमारा विकास विषयक प्रशिक्षण हुआ। इसके समापन समारोह में बोलते करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध ने कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास करने में आप सब कोई कोरकसर न छोड़ें। यह प्रशिक्षण आपको अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने में मदद करेगा। इतना ही नहीं आपके अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी देगा।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कोविड-19 व डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी के बचाव के लिए सतर्क रहने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षक रमेश कुमार यादव व विनय कुमार दुबे ने प्रतिभागी प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था के उद्देश्य, महिलाओं की भागीदारी, सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों, महिलाओं की भागीदारी पंचायत में कैसे बढ़ाएं पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, रणजीत सिंह, अजय कुमार, अखिलेश सिंह, चंदन तिवारी घनश्याम मौर्या, बंटी दुबे, राजदेव यादव आदि प्रधान कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी