दो दिन से 25 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

विद्युत उपकेंद्र बादशाही के पिलकिछा व लपरी फीडर में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दो दिनों से करीब 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत नहीं करा रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी व मच्छरों के प्रकोप के चलते ग्रामीण जागकर रात गुजारने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:25 PM (IST)
दो दिन से 25 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित
दो दिन से 25 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : विद्युत उपकेंद्र बादशाही के पिलकिछा व लपरी फीडर में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दो दिनों से करीब 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत नहीं करा रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी व मच्छरों के प्रकोप के चलते ग्रामीण जागकर रात गुजारने को मजबूर हैं।

पिलकिछा व लपरी फीडर से लगभग 25 गांव की बिजली आपूर्ति होती है। इस फीडरों के तार जर्जर हो चुके हैं। जरा सी भी तेज हवा चलने पर कहीं न कहीं टूटकर गिर जाते हैं। इसके कारण आए दिन इन फीडरों से आपूर्ति बाधित होती है। पिछले दो दिन से दोनों फीडरों पर आपूर्ति अत्यधिक खराब चल रही है। आपूर्ति बाधित होने से सुंबुलपुर, बिसवां तालुका, टिकरी, तरसावां, जपटापुर, लपरी, पकड़ी, मुंडेला, पोटरिया, धमौर, बरजी, खुदावंदपुर समेत करीब दो दर्जन गांवों में आपूर्ति बाधित है।

ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत किए जाने पर भी विभागीय कर्मी अनसुनी कर देते हैं। दिन में कर्मचारी शटडाउन लेकर मरम्मत करने से साफ इन्कार कर देते हैं। जेई व एसडीओ का मोबाइल फोन हमेशा नाट रिचेबल रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी