नगर में अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता जौनपुर शहर में अतिक्रमण कर दुकान लगाने से जाम की समस्या बढ़ती जा रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:11 PM (IST)
नगर में अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण
नगर में अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, जौनपुर : शहर में अतिक्रमण कर दुकान लगाने से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके खिलाफ नगर पालिका परिषद जौनपुर व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से दो दिन अभियान चलाया। अभियान में कोतवाली से कसेरी बाजार मार्ग पर अतिक्रमणकारियों को हटाया गया।

नगर के विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों ने दुकान के बाहर पटरियों पर सामान रखकर मार्गो को सकरा बना दिया है। वहीं फेरीवालों की संख्या अधिक हो गई है, जिस कारण नगर के बाजारों में जाम लगता रहता है। इसको लेकर नखास, ओलंदगंज, फलवाली गली, इंदिरा मार्केट, चहारसू चौराहा, कसेरी बाजार, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा आदि बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा पटरियों पर अवैध अतिक्रमण किया तो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी राज कालेज चंदन राय, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी संतोष पांडेय, सरायपोख्ता चौकी प्रभारी विक्रम सिंह, भंडारी चौकी प्रभारी विवेक तिवारी, शकरमंडी चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी