चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस तैनात

अटहरपार गांव में शनिवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:59 PM (IST)
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस तैनात
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस तैनात

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर): अटहरपार गांव में शनिवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के पथराव करने से दूसरे पक्ष के चार युवक घायल हो गए। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। गांव में घटना के बाद जातीय तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

ऋषभ सिंह व आनंद सिंह गांव के बाहर सड़क पर टहलने गए थे। आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोग गालियां देने लगे। उनके घर आकर स्वजन को बताने पर राजू सिंह व मुकेश सिंह पूछताछ करने गए तो कहासुनी व गाली-गलौच होने लगी। इसी दौरान पत्थरबाजी होने से राजू, मुकेश, विभोर व राहुल घायल हो गए। घटना से गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। खबर लगते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मयफोर्स पहुंचे तो दोनों पक्ष तितर-बितर हो गए। घायल पक्ष ने राम प्रवेश यादव, धर्मदेव यादव, विकास, बच्चा यादव सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी