दो चेन स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता जौनपुर पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:49 PM (IST)
दो चेन स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे
दो चेन स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, जौनपुर: पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। इनके पास से लूटी गई दो चेन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की भोर में जवंसीपुर पार्क के पास घेराबंदी कर दो बदमाशों को बाइक सहित धर दबोचा, जबकि उनका साथी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपितों में सत्यम तिवारी निवासी ग्राम भाट का पुरवा रामपुर कला कोतवाली मछलीशहर व आशीष शर्मा निवासी चौजीतपुर थाना सुजानगंज हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने फरार साथी का नाम विनय पटेल निवासी ग्राम कृष्णानगर कुसुम पाली सूरत (गुजरात) मूल निवासी जिला गोरखपुर बताया। सत्यम के पास से आठ ग्राम व आशीष शर्मा के पास से आधी टूटी करीब तीन ग्राम वजनी सोने की चेन बरामद हुई। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि सत्यम तिवारी व विनय पटेल ने गत 28 अक्टूबर को दोपहर गीता देवी निवासी खड़ारी थाना पंवारा से झपट्टा मारकर चेन छीनी थी। सत्यम तिवारी व विनय पटेल ने पांच नवंबर को ईटहरा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर से प्रमोद कुमार तिवारी की पत्नी की सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली थी। इसी तरह 17 जुलाई को ग्राम बरजी थाना सुजानगंज में सुरेश तिवारी निवासी ग्राम कोदई फरीदाबाद थाना सुजानगंज की पत्नी सल्लो त्रिपाठी की सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली थी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेवढि़या कमलेश कुमार व स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी व उनके हमराही रहे।

chat bot
आपका साथी