पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, दो फरार

पड़ोसी जिले सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित सूरापुर में सोमवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय शातिर बदमाश को धर दबोचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 04:38 PM (IST)
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, दो फरार
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, दो फरार

जासं, सरपतहां (जौनपुर): पड़ोसी जिले सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित सूरापुर में सोमवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय शातिर बदमाश को धर दबोचा। हालांकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

थानाध्यक्ष निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया सहयोगियों सहित सूरापुर सीमा पर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। इसी बीच बाइक से तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस के रुकने का संकेत देने पर भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने रोकना चाहा तो बदमाशों में से एक ने गोली चला दी। संयोग से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दो भाग निकले। गिरफ्तार बदमाश संदीप कुमार सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर (रामपुर) गांव का निवासी है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस मिले। पूछताछ में उसने फरार साथियों के नाम खुर्शीद कंकाली व मुन्नू कंकाली निवासी रामनगर थाना सरपतहां बताया। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे जबकि फरार बदमाशों के खिलाफ पांच-पांच मुकदमे सरपतहां थाने में दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआइ विवेक तिवारी, कांस्टेबल शैलेंद्र बहादुर सिंह, मुकेश यादव, श्रीकांत गुप्ता व सोनू यादव रहे।

chat bot
आपका साथी