पहले दिन 530 ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के न होने से शपथ से वंचित रह गए ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:49 PM (IST)
पहले दिन 530 ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ
पहले दिन 530 ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

जागरण संवाददाता, जौनपुर : दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के न होने से शपथ से वंचित रह गए ग्राम प्रधानों को सदस्यों के चुनाव के बाद शपथ दिलाई गई। इस दौरान 530 प्रधानों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई, वहीं 287 प्रधान शनिवार को शपथ लेंगे। इन ग्राम पंचायतों में 20 जून को पहली बैठक होने के साथ ही ग्राम पंचायत का गठन होगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर न्याय पंचायत स्तर पर लगे सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने शपथ दिलाई। इसमें ज्यादातर जगहों पर मैनुअल तो कुछ ही जगहों पर वर्चुअल शपथ दिलाई गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 से तीन बजे तक चला।

21 ब्लाकों के 1740 ग्राम पंचायतों में से 917 ग्राम प्रधान पहले ही शपथ ले चुके हैं। इन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य पूरे हो गए थे। वहीं 823 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रह गए थे। अब वहां उपचुनाव कराकर दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों को भर दिया गया। जिलाधिकारी ने जिले के 218 न्याय पंचायतों पर कोरोना संक्रमण के लिए लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जरिए शपथ दिलाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने पंचायत या सामुदायिक भवन पर खड़े होकर मिलने वाले जूम एप लिक से शपथ में शामिल हुए। जिन जगहों पर यह दिक्कत हुई वहां मैनुअल शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद के प्रधानों ने अपने यहां के ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। इसके लिए सेक्रेटरी पूरी व्यवस्था के संचालन में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी